शिविर मे राज्यमंत्री ने 331 दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण

बांदा। सामाजिक अधिकारिता शिविर मे एपिड योजना के तहत शुक्रवार को 331 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप की उपस्थिति मे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन साशक्तिकरण विभाग के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को) व जिला प्रशासन के सहयोग से 54 लाख 90 हजार रुपये की धनराशि के 569 सहायक उपकरण दिव्यांगों को वितरित किए गये। शिविर मे बीते 14 से 19 अगस्त तक जिले के पांच विकास खण्डों मे आयोजित किए गए परीक्षण शिविरों मे चिन्हित 331 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं जीवन सहायक यंत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके जीवन यात्रा को सुगम व सरल बनाने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ एलिम्को कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर उनके मनोबल और सम्मान को बढाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों को भरण-पोषण की धनराशि को बढाकर एक हजार रुपये कर दी है। बताया कि प्रदेश मे 11 लाख दिव्यांगजनों को 1100 करोड़ रुपये की धनराशि भरण-पोषण मे खर्च कर रही है। सरकार वर्ष 2023-24 के बजट मे 37 करोड़ की धनराशि से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण करेगी। राज्यमंत्री ने कहा कि दिव्यंागजनों को उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश मे दो विश्वविद्यालय चल रहे हैं जिसमे लगभग 6500 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बताया कि दिव्यांगजनांे के विवाह के लिए सरकार 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के साथ ही 20 हजार रुपये दुकान निर्माण के लिए 25 फीसदी अनुदान पर तथा 10 हजार रुपये की धनराशि दुकान संचालन के लिए ऋण की सुविधा भी दे रही है। उन्होने बताया कि परिवहन निगम की बसों मे दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क यात्रा के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना मे भी प्राथमिकता दी जा रही है। वह इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। सांसद आर के पटेल ने कहा कि एलिम्को ने बहुत ही कम समय मे दिव्यांगजनों के लिए उपकरणों के वितरण का कैंप आयोजित किया है यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होने कहा कि चित्रकूट मे जगत गुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने दिव्यांग विश्वविद्यालय का निर्माण खुद के खर्चे से किया है इसी प्रकार दिव्यांग शंकर लाल गुप्ता भी बहुत बड़ी संख्या दृष्टि संचालित कर बालिकाओं को शिक्षा देने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम मे नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने भी दिव्यांगों को संबोधित करते हुए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान कई दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुनने पर प्रेरणा मिली कि इनके लिए सहायक उपकरणों का कैंप आयोजित किया जाए और इस कार्य को एलिम्को ने केवल दो माह के अंदर कैंप आयोजित किया। यह दिव्यांगजनों के लिए बड़ी उपलब्धी है। कार्यक्रम मे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, इंद्रपाल पटेल, पंकज अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एलिम्को सहायक प्रबंधक संदीप कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। संचालन अर्चना भारती ने किया।