शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने डीआईओएस से की भेंट

बांदा। मण्डलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। डीआइओएस से प्रतिनिधि मंडल ने जनपद स्तर पर लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग की। जिला विद्यालय निरीक्षक की विस्तार से पदाधिकारियों की वार्ता हुई। उन्होने कहा कि शिक्षकों की मांगों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेते हुए कार्यवाही की जाएगी। मंडलीय मंत्री ने डीआईओएस को बताया कि जनपद के शिक्षकों की लंबे समय से मांग रही है कि नई पेंशन स्कीम के तहत अध्यापकों के खाते से उनका अंशदान तो काट लिया जाता है, किंतु सरकार का हिस्सा मिलाते हुए उनके प्रान खातों में जमा नहीं कराया जा रहा है। वर्षों से अब तक समस्या लंबित है। इसके लिए शिक्षक नेताओं ने कहा कि 16 मार्च से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का मूल्यांकन प्रारंभ हो रहा है जिसको दृष्टिगत रखते हुए कोई आंदोलन नहीं करेंगे किंतु यदि आश्वासन दिए गए समय अवधि के अंतर्गत शिक्षकों के खातों में उनकी धनराशि नहीं भेजी गई तो एक बार पुनः शिक्षक संघ धरना देने के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी। इसके अलावा कुछ अध्यापकों के बकाया भुगतान, हिंदू इंटर कॉलेज के नवागंतुक अध्यापकों के प्रान खातों का अभी तक नहीं खुलना आदि समस्याओं को प्रमुख रूप से रखा गया। डीआइओएस ने शिक्षक नेताओं को आश्वस्त किया कि, यथाशीघ्र समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मंडलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश तिवारी, जिला अध्यक्ष संदीप गर्ग, रमेश चंद्र जिला मंत्री, बृजमोहन सिंह जिला संगठन मंत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, पूर्व जिलामंत्री रामचंद्र सोनकर, जिलाध्यक्ष व्यावसायिक शिक्षक संघ जितेंद्र सिंह, श्रीश गुप्ता, बाबूलाल विश्वकर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंगल प्रसाद, अशोक कुमार, सूरज प्रजापति, धीरेंद्र रावत, अनूप कुमार, अविनाश आदि मौजूद रहे।