शास्त्री पुल की Life पर CRRI (भारत सरकार) एक वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ की टिप्पणी –

मिर्जापुर:– गत दिवस ‘तीसरी आंख’ कॉलम के अंतर्गत शास्त्री पुल के बारे में प्रसारित खबर पर CRRI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी जो राय दी है, वह इस प्रकार है।
शास्त्री पुल की Design Life वर्तमान के सम्बंधित IRC Codes के अनुसार 100 साल है, परन्तु उचित Maintenance (Regular Preventive Maintenance एवम् आवश्यकतानुसार Rehabilitation Measure को लेने के साथ) के साथ। यदि पुल पर Overloaded Vehicles का आवागमन नियंत्रित नहीं हुआ, तो यह पुल की सेहत के लिये अच्छा नहीं है। पुल के ऊपर से गुजरने वाले वाहनों की गति पर नियंत्रण होना भी आवश्यक है। आवश्यकतानुसार, पुल की Bearings एवम् Expansion Joints का रखरखाव एवम् उनकी Replacement भी आवश्यक है। CRRI की टीम द्वारा विषय पुल का वैज्ञानिक आधार पर परीक्षण कर, Rehabilitation एवम् Regular Maintenance के उपाय दिये गये थे। उन सुझावों पर अमल कर, विषय पुल को Road Users की सुविधानुसार सेवा के लिये नियंत्रित ढंग से उपलब्ध कराया जा सकता है।