लखनऊ
शाइन सिटी से जुड़े लोगों के 18 स्थानों पर छापा –

लखनऊ:– ईडी ने लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद,दिल्ली और मुंबई में भी ईडी ने शाइन सिटी कंपनी से जुड़े एजेंटों के आवासों,निदेशकों के कंपनियों के निवास,कार्यालय पर छापा
मुख्य आरोपी रशीद नसीम ने अर्जित की थी संपत्ति
छापेमारी में कई डिजिटल उपकरणों की आपत्तिजनक दस्तावेज, अचल संपत्ति,बेहिसाब नगदी और 1.60 करोड़ के आभूषण,95 लाख की नगदी, 65 लाख रुपये के आभूषण किए बरामद
लगभग 250 एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की
जनता से 800-1000 करोड़ रुपये ठगे और धोखाधड़ी की
रशीद नसीम की सहायता करने में शशि बाला की भूमिका
ईडी की अब तक की जांच में 128 करोड़ की संपत्ति जब्त
मुख्य आरोपी रशीद नसीम फरार है,लगातार तलाशी जारी
ईडी ने शशि बाला को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया
कोर्ट ने 30 नवंबर तक के लिए ईडी की हिरासत दिया.