शाइन सिटी की वाराणसी में 100 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त,खरीदी थी छोटे काश्तकारों से जमीन –
लखनऊ :– प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों का 60 हजार करोड़ रुपये हड़पने वाली शाइन सिटी कंपनी की वाराणसी में लगभग सौ करोड़ रुपये की जमीन जब्त कर ली हैं। यह जानकारी गुरुवार को राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल कार्यालय ने दी।
सूत्रों के अनुसार शाइन सिटी के संचालक राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम, अमिताभ श्रीवास्तव और मीरा श्रीवास्तव आदि ने वाराणसी के राजा तालाब इलाके में छोटे काश्तकारों से 10.47 हेक्टेयर के 47 कृषि भूखंड खरीदने के अनुबंध किए थे। इस भूमि पर रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च करने का वादा किया था। फिर लुभावनी स्कीम के जरिये भूखंड देने के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा कराने के बाद राशिद और बाकी संचालक फरार हो गए।
ईडी की जांच में सामने आया कि साल 2015 में लगभग 17.92 करोड़ रुपये में शाइन सिटी कंपनी के नाम से राजा तालाब इलाके में कई बीघे कृषि भूमि खरीदी गई थी। इस संबंध में कई निवेशकों ने वाराणसी के विभिन्न थानों में शाइन सिटी के निदेशकों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। ईडी ने इन सभी संपत्तियों को जब्त कर लिया है, इसकी मौजूदा कीमत लगभग सौ करोड़ रुपये है। ईडी ने इन जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी। बताते चलें कि इससे पहले ईडी ने शाइन सिटी की उत्तर प्रदेश और बिहार में 128.54 करोड़ रुपये की संपत्तियों को भी जब्त कर चुकी है।
शाइन सिटी के संचालकों ने सिर्फ निवेशकों को ही नहीं बल्कि अपने एजेंटों को भी ठगा था। ईडी की जांच में पता चला कि जिन एजेंटों ने भूखंड बेचे थे, उनको कमीशन का चेक दिया गया था। एजेंटों ने बैंक में चेक लगाए तो वे बाउंस हो गए। वहीं, निवेशकों ने जब रकम वापसी के लिए एजेंटों पर दबाव बनाया तो कई एजेंटों ने शाइन सिटी के संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।