शांति समिति की बैठक मे डीएम ने दिए निर्देश

बांदा। आगामी त्योहारों होली, ईद व राम नवमी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने त्योहारों के दौरान जरूरी व्यवस्थाएं कराने तथा सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं भाई चारे के साथ मनाएं। डीएम ने रमजान के महीने मे नगर पालिका नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियो को सफाई व्यवस्था व शहरी क्षेत्र मे स्ट्रीट लाइट लगवाने और ग्रामीण क्षेत्रों मे सफाई व्यवस्था के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होने कहा कि जिले मे धारा 144 लागू है। सभी इसका पालन करें और संवेदनशीलता का ध्यान रखकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होने सड़क मरम्मत एवं जर्जर विद्युत तारों को ठीक कराए जाने के काम को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए साथ ही जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति की सुचारू रूप से व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने खत्री पहाड़ मे जेनेरेटर ठीक कराने एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं एसडीएम को दिए। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग बिना किसी भेद भाव के शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं यदि किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल जिला प्रशासन को जानकारी दंे ताकि समस्या का शीघ्र निदान किया जा सके। शांति समिति की बैठक के दौरान पुलिस, प्रशासन के अधिकारी एवं जिले के संभ्रांत नागरिकों के अलावा एडीएम राजेश कुमार, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।