शहीदों के घरों में अंधेरा करके, खुद के घरों को रोशन करता नगर निगम –
पत्रकार संतोष शर्मा
लखनऊ :- किसी शायर ने क्या खूब कहा है ” शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा ” हम बात कर रहे है अमीनाबाद झंडे वाले पार्क की यह वो ऐतिहासिक पार्क है जहां क्रांतिकारी अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी ने पार्क में लगे एक पेड़ पर तिरंगा फहराते वक्त अपने प्राणों की आहुति दी थी ! जनपद उन्नाव से आकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभा रहे गुलाब सिंह लोधी को अंग्रेजों ने तिरंगा फहराते वक्त गोली मार दिया था ! वह इसी पार्क में मां भारती गोद में चिर निंद्रा में सदा के लिए लीन हो गए ! आज हालात यह है कि , कई महीनों से शहीदों का ऐतिहासिक अमीनाबाद पार्क अंधेरे में डूबा हुआ है ! इसकी सुध लेने वाले एयरकंडिशन कमरों में अपनी ड्यूटी निभा रहे है ! अपने खुद के घरों में उजला करने वाला नगर निगम शहीदों के घरों में उजाला करना भूल गया ! पार्क में लगी लाइट्स सिर्फ शो पीस बन कर नगर निगम की खिल्ली उड़ा रही है ! शाम होते ही अराजक तत्वों और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के लिए यह पार्क रात के अंधेरे में किसी वरदान से कम नहीं , एक अदद रोशनी की बाट जोहता नगर निगम द्वारा संचालित इस पार्क में क्या कभी उजाला होगा।