शराब न देने पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, 8 दिन में 4 हत्या से दहला गाजीपुर –

*गाजीपुर की गहमर कोतवाली क्षेत्र में बिहार से आए अपराधियों ने शराब न देने पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी दुकान का कैश भी लेकर भाग गए*।
*भतौरा गांव पहुंचे एसपी ओमवीर सिंह ने की शराब ठेकेदार से पूछताछ*
गाजीपुर:– गहमर कोतवाली क्षेत्र में बिहार बार्डर पर स्थित भतौरा गांव में अपराधियों ने शराब न देने पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सेल्समैन के हाथ और सीने में लगी थी जिसे उसे बचाया नहीं जा सका। भतौरा गांव कर्मनाशा नदी से सटा हुआ है और नदी उस पर बिहार के राजपुर थाने के कई गांव हैं। बताया जा रहा है की सेल्समैन से अपराधियों ने शराब की मांग की थी पर सेल्समैन ने दुकान बंद होने की बात कही जिसपर बदमाशों ने फायर कर दिया और दुकान से कैश लेकर बिहार फरार हो गए। सेल्समैन आजमगढ़ का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह (45) तीन साल से दूकान पर सेल्समैन था। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है और अपराधियों की तलाश में लग गई है। हत्या के बाद एसपी ओमवीर सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया।