शराब की दुकान दिलाये जाने के नाम पर फर्जी तरीके से कूटरचित लाइसेंस जारी कर धन गबन करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार –
लखनऊ:- हरि प्रसाद सिंह (रिटायर्ड आई.ए.एस) के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर जिसमें प्रतिवादीगण द्वारा वादी के साथ कूटरचना करके धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने, फर्जी मुकदमे मे जेल भिजवाने की धमकी देने विषयक दाखिल किया। प्रा० पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-535/2024 धारा 316(5)/ 318(4)/ 338/ 336(3) /340(2)/351(2)/61(2) बीएनएस भादवि थाना गोमतीनगर कमिश्नरेट लखनऊ बनाम 01. राकेश शर्मा पुत्र उदयभान शर्मा निवासी गणेशपुर रहमानपुर थाना चिनहट लखनऊ 02. शकुन्तला शर्मा (राकेश शर्मा की पत्नी) पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त मे थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सर्विलांस टीम की मदद से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राकेश कुमार शर्मा पुत्र उदय भान शर्मा निवासी बरपुर नई बस्ती थाना सराय लखन सिंह जनपद मऊ, हाल पता- मकान नं0 189 गणेश पुर रहमानपुर थाना चिनहट, लखनऊ उम्र करीब 42 वर्ष को दिनांक 23.10.2024 को गोसाईगंज टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया।
अपराध का तरीका-
अभियुक्त उपरोक्त शराब की दुकान दिलाये जाने के नाम पर फर्जी तरीके से कूटरचित लाइसेंस जारी कर गैर कानूनी ढंग से योजनाबद्ध तरीके से लोगो को शराब की दुकान व अन्य टेण्डर दिलाने के नाम पर अवैध रुप से आर्थिक लाभ कमाने हेतु पैसे की वसूली करता था। इसके द्वारा लोगों से नकद पैसे लिया जाता था, काम न होने पर जब लोगों द्वारा अपना पैसा वापस मांगा जाता तो नकद पैसा न देकर कुछ पैसा उनके खातों में आनलाइन ट्रांसफर कर देता था एवं साक्ष्य के रूप में आनलाइन ट्रांजेक्शन का डिटेल अपने पास रख लेता था। लोगों/पीडितों को पूरा पैसा न देना पडे इसके लिये पीडितों के विरुद्ध गलत तरीके से प्रार्थना पत्र देकर फर्जी मुकदमें लिखवा देता था और मुकदमें का भय दिखाकर दबाव बनाकर पैसा न मांगने को लेकर समझौता करने के नाम पर अतिरिक्त धनराशि की मांग करता था। प्रश्नगत मामले में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता अभियुक्तः-
1- राकेश कुमार शर्मा पुत्र उदय भान शर्मा निवासी बरपुर नई बस्ती थाना सराय लखन सिंह जनपद मऊ, हाल पता – मकान नं0 189 गणेश पुर रहमानपुर थाना चिनहट जनपद लखनऊ उम्र करीब 42 वर्ष
पंजीकृत/अनावरित अभियोग-
01-मु0अ0सं0 535/2024 धारा 316(5)/ 318(4)/ 338/336(3)/340(2)/351(2)/61(2) बीएनएस थाना गोमतीनगर कमिश्नरेट लखनऊ
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राकेश शर्मा उपरोक्त –
1- मु0अ0सं0 41/2022 धारा 406/420/506 भादवि0 थाना वजीरगंज कमिश्नरेट लखनऊ
2- मु0अ0सं0 213/2023 धारा 406/420 भादवि0 थाना हजरतगंज कमिश्नरेट लखनऊ
3- मु0अ0सं0 44/2024 धारा 148/323/504/506 भादवि0 थाना वजीरगंज कमिश्नरेट लखनऊ
नोट- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम थाना गोमतीनगर लखनऊ
1- राजेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना गोमतीनगर लखनऊ
2- उ0नि0 मो० जसीम रजा
3- 30नि0 ज्ञान प्रकाश सिंह
4- उ0नि0 मारुफ आलम
5- 30नि0 राकेश कुमार चौरसिया
6- उ0नि0 दिलीप कुमार
7- उ0नि0 अनुज सिंह
8- म०3०नि० शिल्पी
9- का0 आकाश यादव
10-अजय तेवतिया (सर्विलांस टीम)