Uncategorized

वैष्णवी गुप्ता बनी एक दिन की एसपी

 

 

 

बांदा मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की कक्षा-11 छात्रा को बनाया गया एक दिवस का एसपी । नवनियुक्त एसपी द्वारा पुलिस कार्यालय में की गई जनसुनवाई, प्राप्त प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश ।

एक दिवस के लिए नियुक्त जिलाधिकारी के साथ महिला थाना, पुलिस लाइन तथा वन स्टॉप सेन्टर का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

 

मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति- 5.O अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण बालिकाओं में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में एक अनूठा प्रयास किया गया । पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की कक्षा-11 की छात्रा वैष्णवी गुप्ता को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) की भूमिका सौंपी गई । यह पहल न केवल बालिकाओं के नेतृत्व और प्रशासनिक कौशल को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि समाज में महिलाओं की सक्रिय भूमिका को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण प्रयास भी है । कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा “बेटन” सौंपकर एक दिवस के लिए जिले की कानून व्यवस्था का कार्यभार सौंपा गया । नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना और जनसुनवाई की प्रक्रिया को बारीकी से समझा । उन्होंने विभिन्न मामलों की जानकारी प्राप्त की और त्वरित समाधान के निर्देश दिए । इस दौरान छावनी डेरा कनवारा के रहने वाले रमेश कुमार द्वारा शिकायत की गई कि पास के दुर्गा पण्डाल में देर रात तक तेज ध्वनि में डीजे बजाया जाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है, इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया कि मा0 न्यायालय एवं शासन द्वारा डीजे बजाने के संबंध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराएं साथ ही यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित तीव्रता से अधिक ध्वनि में डीजे न बजने पाये । इसी प्रकार ललक बाबू नि0 पाण्डेय पुरवा थाना भरतपुर जनपद चित्रकूट व कीर्ति सिंह पत्नी स्व0 अवधेश सिंह द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । जनसुनवाई के दौरान छात्रा ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा और समझा कि किस प्रकार समाज में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कार्यरत रहती है । जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप द्वारा आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की कक्षा-12 छात्रा प्रियांशी सिंह को एक दिवस के लिए जिलाधिकारी नियुक्त किया गया । जनसुनवाई के बाद नवनियुक्त जिलाधिकारी के साथ नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना का निरीक्षण किया गया । उन्होंने महिलाओं से संबंधित मामलों के बारे में जानकारी ली और महिला थाना की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया । इसके बाद पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने विभागीय गतिविधियों का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की साथ ही, उन्होंने पुलिसकर्मियों को महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए । नवनियुक्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आर्य कन्या इण्टर कॉलेज व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में छात्राओं को जागरुक किया गया । इस अवसर पर छात्रा ने कहा की- “एक दिन का एसपी बनना मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है । इस अवसर ने मुझे पुलिस विभाग के कार्यों को नजदीक से समझने और यह देखने का मौका दिया कि किस तरह हमारे पुलिसकर्मी जनता की सेवा में सतत् कार्यरत रहते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page