विस्टाडोम ट्रेन से छात्राओं ने किया दुधवा और कतर्निया का शैक्षिक भ्रमण –

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा ईको पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत लखनऊ की छात्राओं ने अत्याधुनिक विस्टाडोम ट्रेन से दुधवा टाइगर रिजर्व और कतर्निया घाट वन्यजीव विहार का भ्रमण किया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि यह यात्रा एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज की छात्राओं के लिए आयोजित की गई, जो युवा टूरिज्म क्लब की सदस्य हैं। यात्रा की शुरुआत बिछिया स्टेशन से हुई और समापन मैलानी में हुआ। छात्राओं ने मार्ग में प्राकृतिक दृश्यों का अवलोकन किया, जैव विविधता को समझा और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को जाना।
दुधवा और कतर्निया घाट के समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र से परिचय कराते हुए छात्राओं को बाघ, दलदली बारहसिंगा, एक सींग वाला गैंडा और दुर्लभ पक्षियों की जानकारी दी गई। वनों की शांति, हरियाली और जैव विविधता से छात्राएं अत्यंत प्रभावित रहीं।
श्री सिंह ने बताया कि इस यात्रा में देशभर से आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हुए। ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित फैम ट्रिप के अंतर्गत पहुंचे इन इन्फ्लुएंसर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्राकृतिक स्थलों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।