Uncategorized

विभागीय अधिकारियों को डीएम का निर्देश 

विकास कार्यों में तेजी लाते हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करें

 

बांदा जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों में तेजी लाते हुए अपने विभागीय कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने बाॅदा ट्रांजिट हास्टल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश राजकीय निर्माण निगम को दिये तथा कार्य को प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ मई तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कार्य में देरी करने पर सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध पेनालटी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्माणाधीन इण्टर काॅलेजों के निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त सामग्री के साथ कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मेडिकल काॅलेज में निर्माणाधीन कार्य को तेज गति से गुणवत्ता के साथ मैनपावर को बढाकर जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को सबस्टेशन खैराडा व बबेरू में निर्माणाधीन सबस्टेशन के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाॅदा कृषि विश्वविद्यालय में टाइप-4 आवास का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवासों के निर्माण कार्य हेतु शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के द्वारा निर्माणाधीन गौसंरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य को तेज गति से कराकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी क्रम मेंअधिशाषी अभियंता केन कैनाल को यमुना नदी के अन्तर्गत ें कटान रोकने के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को आयुष विभाग के प्रशासनिक भवन, आडोटोरियम के निर्माण कार्य को मैनपावर बढाते हुए शीघ्र गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दियें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर अधिशाषी अभियंता तथा सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page