विधायक के जनसंपर्क से मतदाताओं ने दिया वोट का भरोसा

विधायक के जनसंपर्क से मतदाताओं ने दिया वोट का भरोसा
बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भाजपा प्रत्याशी आर के पटेल की विजय को लेकर लगातार ग्रामीण क्षत्रों में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। भीषण गर्मी के बावजूद सवेरे से शाम तक सभी वर्ग के लोगों से केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं बताकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। गुरूवार को बिसंडा मंडल के इटरा खुर्द, बंडे, पौंडरा, दुबरी, अनथुआ, गुमाई, तिंदूही, रहूसत, अधरोरी एवं टकली गांव का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क तथा नुक्कड़ सभाएं कर पार्टी प्रत्याशी को बहुमत से जिताने की अपील की। इसी प्रकार सहेवा, घुरौंडा, कुरौली, कतरावल, महुआ, डिंगवाही, भरखरी, रेउना, तिंदवारा, बड़ोखर खुर्द के अलावा दर्जनों गावों में बीते एक सप्ताह से सारा दिन चुनाव प्रचार मंे जुटे रहे हैं। सदर विधायक के विकास से अभिभूत ग्रामीण क्षेत्र के लोग हृदय से वोट देने का भरोसा दे रहे हैं। प्रकाश व समर्थकों का कारवां लगातार मतदाताओं से हर हाल में मतदान करने की अपील भी कर रहा है। बताते चलें कि विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान सदर विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम किया है यही वजह है कि क्षेत्र के मतदाता इनकी अपील पर पूरा वोट और सपोर्ट का भरोसा दे रहे हैं।