विकास कार्यों मे मिली धांधली, वसूली के आदेश

बांदा। विकास खंड बबेरू की ग्राम पंचायत समगरा में बीते वर्षों में कराए गए विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं की गई हैं। आयुक्त के निर्देश पर की गयी टीएसी जांच में लाखों का गोलमाल मिला है। टीएसी की जांच रिपोर्ट के बाद कमिश्नर के आदेश पर डीएम ने प्रधान, सचिव व अवर अभियंता से वसूली के आदेश जारी किए हैं। समगरा ग्राम पंचायत में बीते वर्ष 2018-19 से लेकर 2022-23 में लगभग 75 लाख के विकास कार्य कराए गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गई हैं। मानकों को दर किनार कर सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, नाली व खरंजा निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल ने प्राविधिक परीक्षक मंडलीय तकनीकी संपरीक्षा प्रकोष्ठ (टीएसी) जांच कराई। टीम को 2 लाख 44 हजार 311 रुपये के निर्माण कार्य मौके पर नही मिले। जांच टीम ने कमिश्नर को जांच रिपोर्ट सौंपकर प्रधान, सचिव व अवर अभियंता से वसूली कराए जाने सिफारिश की थी। कमिश्नर के आदेश पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीपीआरओ व खंड विकास अधिकारी को आदेश दिए है कि दुरुपयोग की गई धनराशि की नियमानुसार वसूली कराई जाए। 15 दिवस के अंदर वसूली न होने पर भू-राजस्व की भाति वसूली की जाए। इस बारे में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि वसूली के बारे में आदेश मिला है। शीघ्र ही वसूली की कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायतराज अधिकारी अजय आनंद सरोज का कहना है कि वसूली के आदेश दे दिए गए। शीघ्र ही वसूली की कार्रवाई होगी।