
मीरज़ापुर: –नवरात्रि से पहले योगी सरकार का तोहफा, ‘विंध्याचल रेलवे स्टेशन’ अब हुआ ‘विंध्याचल धाम’, अधिसूचना जारी।
राज्य सरकार ने कई जिलों में कई स्थानों का नाम बदलने का कार्य कर रही है जिसमें अब रेलवे स्टेशन का भी नाम बदले जाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. सरकार का लक्ष्य है कि धार्मिक और विरासत में मिली हुई चीजों को उससे कनेक्ट कर दिया जाए. ताकि हर जिले की भव्यता और दिव्यता लोगों को आकर्षित और गर्व महसूस हो.रेलवे स्टेशन नाम बदलने की तैयारी आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का कार्य किया है. जिसमें सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश सरकार के अनुरोध पर नाम बदलने को मंजूरी भी दे दी है. अब प्रमुख सचिव अजय चौहान ने कहा है कि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार को इस आशय का पत्र भेजा गया है विंध्याचल स्टेशन का नाम परिवर्तित कर दिए जाने से विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारी के साथ ही जिले के अन्य लोगों ने भी प्रदेश सरकार और राज्यपाल के प्रति आभार भी जताया है. अब विंध्याचल स्टेशन का नाम बदलकर विंद धाम रेलवे स्टेशन किए जाने की लंबी अर्से से विंध्याचल तथा जिले के लोग करीब कर ही रहे थे. इसी बीच विधायक के रत्नाकार मिश्रा ने स्थानीय लोगों की इन मांगों से योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया था जिसमें योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय निवासियों तथा जिले के लोगों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बात की. अब उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेटे 29 अगस्त को विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम विंध्य धाम रेलवे स्टेशन करने की अधिसूचना भी जारी करती है.
प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने सोमवार के दिन इस आशय का पत्र जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को भी भेज दिया है इसके साथ-साथ ही रेलवे स्टेशन नाम को परिवर्तित किए जाने के संबंध में केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड को भी पत्र भेज दिया गया है.