वाहनों की चेकिंग मे 461 वाहनों का चालान

बांदा। जिले मे लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गयी है। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक त्रिलोकीनाथ पांडेय और आरक्षियों ने शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर 4 पहिया वाहनों मे लगी काली फिल्म को उतरवाया तथा दोष पूर्ण नंबर प्लेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, नो पार्किंग, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने तथा अन्य धाराओं मे 461 वाहनों के ई चालान किए गये। चेकिंग के दौरान लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं यातायात नियमों के बारे मे जागरूक किया गया। चेकिंग टीम ने वाहन चालकों को भविष्य मे यातायात नियमों के साथ वाहन चलाने की नसीहत दी। बताते चलें कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए परिवहन विभाग व यातायात पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ ही चेकिंग अभियान चला रही है लेकिन इसके बावजूद अधिकांश नवयुवक व युवतियां यातायात नियमांे का पालन नही करती देखी जा रही हैं।