वाहनों की चेकिंग गहनता से वीडियोग्राफी कराते हुए की जाए

वाहनों की चेकिंग गहनता से वीडियोग्राफी कराते हुए की जाए
बांदा। चुनाव प्रेक्षकों व जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में एफएसटी एवं एसएसटी टीम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रेक्षक वी कलाईराशि व व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती ने निर्देश दिए कि वाहनों की चेकिंग गहनता से वीडियोग्राफी कराते हुए की जाए। उन्होने छोटे-बड़े वाहनों व बसों के अलावा राजनैतिक दलों के वाहनों को भी देखा जाए। एसएसटी टीमें काम में तेजी लाकर मतदान से पहले बेहतर तरीके से इस कार्य को करें। उन्होने सम्मान समारोह आदि कार्यक्रमों के आयोजन पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने एफएसटी एवं एसएसटी टीम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निष्पक्ष होकर सतर्कता के साथ काम करें और दायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होने बताया कि एफएसटी व एसएसटी टीमों ने लगभग 3 करोड़ रुपये की धनराशि व गोल्ड पकड़ा है। कहा कि प्रत्येक विधानसभा में 9 एफएसटी व एसएसटी टीमें लगाई गयी हैं। उन्होने मतदान के दो दिन पहले चेकिंग मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में कोई भी प्रचार वाहन बगैर अनुमति के नही चलने पाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की सामग्री, धनराशि का वितरण मतदाताओं को लुभाने के लिए नही किया जाएगा और न ही सार्वजनिक भंडारा आयोजित किया जाएगा। मैरिज हॉल, होटल व लंगर भोज के बहाने कोई भी प्रत्याशी अथवा दल वोटरों को लुभाने का कार्य निर्वाचन के दौरान नही करेगा। उन्होने बताया कि रैली व जनसभा में यदि दो प्रत्याशी पहुंचते हैं तो उनका आधा-आधा खर्च जोड़ा जाएगा। इसके पश्चात अधिकारियों ने मतदान कार्मिकों को दी जाने वाली स्टेशनरी, लेखन सामग्री के पैकेजिंग कार्य का मिलान भी कराया।