वाराणसी

वाराणसी पुलिस की घोर लापरवाही के बीच सम्पन्न होने जा रहा है आगामी तीज मेला –

वाराणसी:– भेलूपुर थाना क्षेत्र का बजरडीहा अति संवेदनशील क्षेत्र है, जहां अल्पसंख्यक व बहुसंख्यको की उपस्थिति बनी है, ऐसी परिस्थिति में त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्राथमिक तौर पर पीस कमेटी की मिटिंग कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर परम्परानुसार त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराती है, परन्तु बजरडीहा पुलिस द्वारा बनायी गई पीस कमेटी में ही झोल है जिसमें एक तरफ अल्पसंख्यकों की उपस्थिति ज्यादा है, वही दुसरी तरफ बहुसंख्यको की उपस्थिति नगण्य है। 

तकिया मैदान में आयोजित होने वाला परम्परागत तीज मेला तकिया मैदान को वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति घोषित कर दिये जाने बाद काफी दूरी पर किराये के छोटे से मैदान में किया जाने लगा। मेला के आयोजन से पूर्व पीस कमेटी की बैठक आहुत नही की गयी और न ही पीस कमेटी में बराबर संख्या में दोनो सम्प्रदाय के लोग ही उपस्थित हैं। मेले में दूर दराज के हजारो की संख्या में लोग उपस्थित होते है, जहां जगह की कमी की वजह से एक तरफ भगदड़ का माहौल रहता है, तो वही दूसरी तरफ मानक के विपरीत संचालित बड़े – बड़े झूलो का गिरने का। वाराणसी पुलिस की बजरडीहा चौकी हमेशा सवालों के घेरे मे रहती है ? 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page