वाराणसी
Trending
वाराणसी में फिर पकड़ा गया सेक्स का रैकेट;गेस्ट हॉउस से 9 युवतियाँ व 8 पुरुष अरेस्ट –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- वाराणसी में लगातार सेक्स रैकेट के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। अब शहर के चितईपुर इलाके के हैदराबाद गेट के पास प्रज्ञापुरी कॉलोनी में स्थित SS गेस्ट हाउस से भी एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है।यहां जब पुलिस और SOG-2 की टीम ने मिलकर छापा मारा तो युवक और युवतियां आपत्ति जनक हालत में मिले।जिसके बाद पुलिस ने 9 युवतियों और 8 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार 9 युवतियां देह व्यापार के धंधे में लिप्त मिली। जबकि पकड़े गए 8 पुरुषों में से पांच गेस्ट हाउस के कर्मचारी, दो कस्टमर और एक गेस्ट हाउस का मालिक निकला।जानकारी के अनुसार सभी बुकिंग ऑनलाइन हुआ करती थी और गेस्ट हाउस की आड़ में देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा था।