छात्रा को बहलाकर ले जाने मे युवक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज

बांदा। घर से स्कूल पढ़ने गयी छात्रा वापस घर नही आई। परिजनों ने काफी खोजबीन की। गांव के ही एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की जानकारी परिजनों को हुई। जिस पर छात्रा के पिता अरोपी के घर उलाहना देने गये। आरोपी के परिजनों ने गाली-गलौज की, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अतर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को दिए गये प्रार्थना पत्र मे बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री कस्बा के इंटर कालेज मे बारहवीं की छात्रा है। बीती 25 जनवरी की सुबह विद्यालय पढ़ने गई थी जहां से देर शाम वापस घर नही लौटी। काफी खोजबीन की गयी जिस पर पता चला कि गांव का ही शिवा उर्फ छोटू पुत्र सुरिजपाल बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उलहना देने पर आरोपी के पिता ने गाली-गलौज की। थाना प्रभारी पंकज कुमार ंिसह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती की तलाश कर शीघ्र ही बरामद किया जाएगा।