
वाराणसी:- मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद सोनभद्र (मध्य) से वाराणसी तक के क्षेत्र में तेज हवा, भारी वर्षा, वज्रपात की चेतावनी प्राप्त हुई है। ऐसी स्थिति में नगर निगम, वाराणसी द्वारा आम जनमानस से निम्नवत् अपील की जाती है:-
आंधी तूफान / चकवात में क्या करें, क्या न करें।
आंधी तूफान / चकवात से पहले क्या करें:-
1.शांत रहें, घबराएं नही व अफवाहों पर ध्यान न दें।
2. सम्पर्क क्षेत्र में बने रहने के लिए अपने मोबाइल फोन चार्ज रखें, मोबाइल एसएमएस का इस्तेमाल करें।
3. मौसम की अद्यतन जानकारी रखें।
4. अपने जरूरी कागजात व कीमती सामान एक जलरोधक थैले में रखें।
5. एक आपदा किट अवश्य तैयार रखें, जिसमें सुरक्षित रहने का आवश्यक सामान हो।
6. बच्चों हेतु पूर्व में ही दूध एवं दवा का प्रबंध कर लें।
7. बुजुर्ग या घर में कोई बीमार हो तो उसकी दवा का प्रबंध पूर्व में ही कर लें।
8. टार्च एवं सोलर लाइट घर में अवश्य रखें।
9. यदि आपका घर असुरक्षित है, तो आंधी तूफान/ चक्रवात से पूर्व किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
10. अपने घरों, इमारतों को सुदृढ़ करें, जरूरी मरम्मत कराएं व नुकीलें सामान को खुला न छोड़ें।
11. मवेशियों की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर बांधकर रखें।
आंधी तूफान/ चक्रवात के दौरान यदि आप घर के अन्दर हैं तो क्या करें:-
1. बिजली का मेन स्विच व गैस सप्लाई तुरंत बन्द कर दें।
2. दरवाजे एवं खिड़की बन्द रखें।
3. उबला हुआ या क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं।
4. सिर्फ आधिकारिक चेतावनी पर ही विश्वास करें एवं अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलायें।
आंधी तूफान / चक्रवात के दौरान यदि आप बाहर हैंः-
1. क्षतिग्रस्त इमारत में न जाएं।
2. बिजली के खम्भों, तारों व दूसरी नुकीली चीजों से बच कर रहें।
3. जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर पहुँच कर आश्रय लें।
*नाविक/मछुआरे खास ध्यान देंः-*
1. नदी में नाव को ना ले जायें और न ही स्वयं नदी में जायें।
2. नावों को सुरक्षित जगह पर बाँधकर रखें।
हेल्पलाइन नम्बर-0542-2508550 व 9140037137
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा जनहित में जारी।