वाराणसी के भेलुपुर क्षेत्र के यातायात निरीक्षक जितेंद्र यादव अभियान के नाम पर कर रहे है जबरदस्त धन उगाही –

वाराणसी:– मामला है वाराणसी के रथयात्रा का जहा भेलुपुर क्षेत्र के यातायात निरीक्षक जीतेन्द्र यादव इन दिनों अभियान के नाम पर कर रहे है धन उगाही। हाल के कुछ दिनों पहले सारे यातायात निरीक्षक के कार्य क्षेत्र मे बदलाव हुवा मगर ये ज़ब से वाराणसी मे चार्ज लिए तब से एक ही क्षेत्र मे बने हुवे है और इनके हमराही तक नहीं बदले गए तो वही इनके चालक शेखर सिंह ने आख़िरकार गलती कर ही दी वैसे भी ये अपने अधिकारीयो के आँख मे धूल झोक कर उगाही मे इतने व्यस्त थे की समय का ध्यान ही नहीं रहा।
कल रात 9 बजे इन्होने गाड़ी को रोका बात नहीं बनी तो सीज़ कर दिया सीज़ का समय शाम 6 बजे दिखा रहा है तो रात 9 बजे यही गाड़ी रथयात्रा के पिकेट पर कैसे पहुंच गई यही नहीं अभियान के नाम पर इनके हमराही और चालक ड्राइवर को मारपीट के मोबाइल छीन लेने के बाद स्विच ऑफ कर देते है।
धन उगाही के मास्टर माइंड लोग ये ध्यान नहीं दिए की इनकी करतूत तीसरी आँख मे कैद ही हो गई है और जाँच का विषय बनी अब ऐसे मे देखना ये होगा की इन पर क्या कार्यवाही होती है क्युकी ईमानदार छवि रखने वाली DIG को ये कैसे गुमराह करते है।