वाराणसी
Trending

वाराणसी कचहरी में अधिवक्ता और पुलिस मे झड़प –

 

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी:- कचहरी परिसर में मंगलवार को पुलिस और कतिपय लोगों के बीच जबरदस्त बवाल हो गया। घटना में दो पुलिसकर्मियों जिसमें एक बड़ागांव थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर हैं, की जमकर पिटाई कर दी गई। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते पूरा कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गया।

बीते शनिवार को रथयात्रा चौराहे पर अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। इसी घटना से नाराज वकीलों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान बड़ागांव थाने पर तैनात दारोगा मिथिलेश कुमार और कांस्टेबल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

भेलूपुर थाने की पुलिस के मारपीट करने पर आज सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोपी पुलिसकर्मी की आक्रोशित वकीलों ने दो पुलिसकर्मियों को पीटा,घायल बड़ागांव थाने पर तैनात एस आई मिथलेश कुमार, पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती –

कचहरी में वकीलों द्वारा पुलिस की पिटाई के मामले का मामला आया सामने. वकील शिव प्रताप सिंह के ऊपर हुए हमले के बाद दरोगा के विरुद्ध 307 का मुदकमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार दरोगा की पेशी के दौरान हुई घटना.

बनारस और सेंट्रल बार घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बार काउंसिल के पदाधिकारियों के अनुसार पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों का बचाव नहीं किया जाएगा

 

अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा का बयान –

 दरोगा समेत पुलिसकर्मियों पर हमला करने की घटना में शामिल वकीलों की पहचान के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाल रही है, ताकि हमलावरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कचहरी परिसर में हुई घटना में घायल सब इंस्पेक्टर का हाल जानने हेतु पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अस्पताल पहुंचे।

बेहतर इलाज हेतु निर्देश, FIR दर्ज, CCTV से आरोपियों की पहचान, सरकारी खर्च पर उपचार,देखभाल हेतु 03 पुलिसकर्मी नियुक्त –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page