खेल
वर्ल्ड कप का बंपर धमाका, अफगानिस्तान ने चेन्नई में तोड़ा पाकिस्तान का घमंड,11 साल और 7 मैच बाद लिखी विजय गाथा –

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा धमाका कर दिया. उसने पाकिस्तान को चेन्नई में आठ विकेट से धो दिया. 283 रन के लक्ष्य को उसने अपने टॉप ऑर्डर के जबरदस्त खेल से बड़े आराम से एक ओवर बाकी रहते हासिल किया. अफगानिस्तान ने नौ दिन के अंदर अपनी दूसरी बड़ी जीत दर्ज की. 15 अक्टूबर को उसने इंग्लैंड को धोया था. पाकिस्तान के खिलाफ उसकी जीत के हीरो बैटिंग में इब्राहिम जादरान (87), रहमानुल्लाह गुरबाज (65), रहमत शाह (77) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (48) रहे तो बॉलिंग में 18 साल के नूर अहमद रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए.