लोक अदालत प्रचार वाहन को जिला जज ने दिखाई हरी झंडी

बांदा। आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गुरूवार को जनपद न्यायाधीश डॉ बब्बू सारंग ने न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी मे प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन का उद्देश्य जिला, नगर व तहसील स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों, वादकारियों को इसका लाभ दिलाया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत मे प्री-लिटिगेशन वाद, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर वाद, भरण-पोषण संबंधी वाद, चेक बाउंस व मोटरयान अधिनियम संबंधी वाद, समनीय दांडिक वाद, राजस्व वाद, चकबंदी वाद, बैंक रिकवरी, श्रम, बीमा, बिजली, टेलीफोन, जलकर निर्धारण व नगर पालिका कर निर्धारण के विरूद्ध अपील का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधि व्यवसायियों, वादकारी, जनता एवं अन्य लोगों से अपील की है कि वह वादों के निस्तारण के लिए आगामी 9 मार्च को सुलह-समझौता कर अवसर का लाभ उठाएं। इस अवसर पर व महेन्द्र प्रसाद चौधरी, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, रोहित सिन्हा पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय, कमलेश दुबे अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, न्यायाधीश कमरूज्जमां खान, अनु सक्सेना, छोटेलाल यादव, गुणेन्द्र प्रकाश, हेमंत कुमार, पल्लवी प्रकाश, श्रीपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता, गरिमा सिंह, सुचेता चौरसिया, बिन्नी बालियान के अलावा मनोज पाण्डेय अग्रणी प्रबंधक, रामप्रताप गुप्ता, सदस्य स्थायी लोक अदालत, कविता अग्रहरी वरिष्ठ लिपिक आदि मौजूद रहे।