नन्द घर आनन्द भयों जय कन्हैया लाल की —

✍️ अरविन्द मिश्र
मिर्जापुर:- मिर्जापुर के जमालपुर विकास खण्ड के बहुआर ग्राम सभा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लीलाधर श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, मध्य रात्रि में ठाकुर जी के दरबार में सैकड़ों भक्तों के द्वारा “गोविन्द जय जय गोपाल जय जय राधा रमण हरि गोविन्द जय जय”के उद्घोष से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हुआ,
कन्हैया मिश्र,शिवानंद मिश्र एवं समस्त ग्राम वासियों ने ठाकुर जी का जन्मोत्सव बड़े ही आनंदित हो योगेश्वर श्रीकृष्ण का दर्शन पूजन व प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुए,भक्तजनों में डा०पुर्णेन्दु मिश्र , जंग बहादुर सिंह, प्रपन्न दास, राधे श्याम तिवारी, रामजी तिवारी, नारायण सिंह, गरीब दास, प्रदीप सिंह, मुन्ना शेखर सिंह, रामजनम विश्वकर्मा, जवाहर तिवारी, नित्यानंद मिश्र, सांतनु मिश्र , जितेन्द्र पासवान, प्रमोद विश्वकर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, पन्ना साव, सुरेन्द्र सिंह, राजन चौरसिया,पवन श्रीवास्तव, ईशान,अर्थ ,गर्व आदि भक्तों के द्वारा गोविन्द जय जय गोपाल जय जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ कार्यक्रम अनवरत लीलाधर के झांकियों के साथ छठी महोत्सव तक मनाया जायेगा।।