लेखपाल संघ ने समस्याओं को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

बांदा। लेखपाल संघ की जिला इकाई ने अनेक समस्याओं को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। संघ ने कहा कि अभी ई-खसरा पड़ताल से पूरी तरह निजात नही मिली है और उनकी ड्यूटी क्रय केंद्रों में किसानों के गेहूं सत्यापन में लगा दी गई है। लेखपालों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की पत्रावलियां जिला व तहसील स्तर पर लंबित है। वार्षिक प्रविष्टियां व जीपीएफ लेजर की पर्चिया उपलब्ध नहीं कराई गईं। लेखपाल संतोष त्रिपाठी, प्रियांजलि वर्मा की विभागीय कार्यवाही की पत्रावलियां भी लंबित हैं और इनका निस्तारण नहीं किया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक के पदों के चयन एवं प्रोन्नति के बारे में राजस्व परिषद ने सूची मांगी थी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीते 31 मार्च को लेखपालों के लैपटॉप चार्जेज की अवशेष धनराशि के बिल बनाकर तहसीलों से जिले के भूलेख कार्यालय को भेजे गये हैं लेकिन यह कहकर बिलों को वापस कर दिया है कि अब टोकन निकालने के लिए समय नहीं है। जबकि अन्य विभागों के बिल कोषागार में शाम चार बजे तक लिए गए हैं। संघ ने मांग की है कि दोषी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रिंस शुक्ला, महासचिव राकेश कुमार बुंदेला व बड़ी संख्या मे लेखपाल उपस्थित रहे।