Uncategorized

लूट का खुलासा 24 घंटे के अंदर पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार

खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत 

बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद के निकट पर्यवेक्षण में थाना बदौसा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम द्वारा थाना बदौसा क्षेत्र के नादनमऊ के पास अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 28.11.2023 को थाना बदौसा क्षेत्र में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लेबर कॉन्ट्रैक्टर के पैर में गोली मारकर 80 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । इस संबंध थाना बदौसा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले के खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के जल्द सफल अनावरण हेतु थाना बदौसा, एसओजी व सर्विलांस की टीमों को लगाया गया था । गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि घटना के 02 अभियुक्त बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे चकला पुल के पास चंदौर जाने वाले मार्ग पर खड़े हैं । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी की गई । स्वयं को घिरता देख अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी गयी । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक अभियुक्त जीतू को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अन्य अभियुक्त अरुण मौका पाकर फरार हो गया । घायल अभियुक्त को पुलिस द्वारा इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस अन्य अभियुक्तों को तलाश में भ्रमणशील थी और संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की घटना में शामिल अन्य 02 अभियुक्त जिनमें पुलिस टीम पर फायर करने वाला भी शामिल है, चित्रकूट के रास्ते मध्य प्रदेश भागने की फिराक में हैं । पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त अरुण व राजबहादुर को दतौरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मोतीलाल नि0 कोर्रा बुजुर्ग थाना कमासिन हरियाणा में ईंट भट्ठे पर लेबर कॉन्ट्रैक्टर का काम करता है तथा बांदा से वहां मजदूर ले जाता है । वह अपने भतीजे राजेन्द्र के साथ लेबर की तलाश में जा रहा था । ओरन में उससे राजबहादुर मिला और कहा कि चलो नगला पुरवा में तुम्हे मजदूर दिलाता हूं । इसी दौरान उसे पता चला की मोतीलाल काफी रुपये लिए हुए है । इस पर उसने योजना बनाई और अपने साथियों जीतू व अरूण को इसकी सूचना दे दी । जीतू व अरुण नादनमऊ के पास पहले से खड़े थे जैसे ही मोतीलाल उसका भतीजा राजेन्द्र व राजबहादुर वहां पहुंचे तभी जीतू व अरुण ने मोतीलाल के पैर में गोली मारकर रुपये लूट लिये । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल व लूटे गये रुपये बरामद किए गये हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

▪️जीतू पुत्र चन्दीप्रसाद नि0 ओरन ग्रामीण थाना बिसंडा जनपद बांदा

▪️अरुण वर्मा पुत्र बृजमोहन नि0 कोरारी थाना बिसंडा जनपद बांदा

▪️राजबहादुर पुत्र कल्लू नि0 ताबेदार का पुरवा थाना बिसंडा जनपद बांदा

 

बरामदगी-

▪️अभियुक्त जीतू के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस व लूटे गये 51 हजार रुपये ।

▪️अभियुक्त अरुण वर्मा के कब्जे से 01 अदद तमंचा 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस व लूटे गये 700 रुपये ।

▪️अभियुक्त राजबहादुर के कब्जे से लूटे गये 3200 रुपये ।

▪️घटना में प्रयुक्त चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल अपाचे

▪️अभियुक्तों द्वारा भागने की कोशिश में प्रयुक्त एक अदद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

 

पंजीकृत अभियोग-

▪️मु0अ0सं0 153/2023 धारा 394 भादवि थाना बदौसा जनपद बांदा

▪️मु0अ0सं0 156/2023 धारा 307/41/411/419/420/467/468 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदौसा

 

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1. थानाध्यक्ष बदौसा अनिल कुमार साहू व थाना बदौसा टीम

2. प्रभारी सर्विलांस  राधाकृष्ण तिवारी व एसओजी व सर्विलांस टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page