लीनेस क्लब आफ खंडवा ग्रेटर द्वारा निर्धन बस्ती में मनाया बसंत उत्सव
मातृ पितृ पूजन भी हुआ आयोजित

खंडवा।। लीनेस क्लब आफ खंडवा ग्रेटर सदस्यों द्वारा निर्धन बस्ती में क्लब अध्यक्ष लीनेस अनिता पिल्ले के नेतृत्व में बसंत उत्सव मनाया। इस अवसर पर मातृ पितृ पूजन भी आयोजित हुआ। यह जानकारी देते हुए सचिव तानया खेटपाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती का पूजन कर हुई। नीलम बजाज द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। आयोजन के दौरान बच्चों को ज्ञान की देवी के जन्म दिवस का महत्व क्लब अध्यक्ष लीनेस अनिता पिल्ले ने बताया। इस अवसर पर 60 निर्धन बच्चों को कापियां, पेंसिल, पेन, रबर, डाइंग शीट, कलर्स, चाकलेट, केक, बिस्किट एवं वस्त्रों का वितरण किया गया। मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन भी किया गया। इस दौरान श्री झुलेलाल महिला मंडल की वरिष्ठ मातृशक्ति का पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार लीनेस सचिव तानया खेटपाल ने माना। इस अवसर पर लीनेस अध्यक्ष अनिता पिल्ले, तानया खेटपाल, लीनेस रशिमी श्रीमाली, वर्षा उपाध्याय, रीमा हेमवानी, नीलम बजाज, रीना गुप्ता, खुशी पवन गोस्वामी, बंजारा बस्ती के अनेक बच्चे एवं महिलाएं उपस्थित थे।