लाखों की चरस व गांजा पकड़ा, पांच आरोपी गिरफ्तार कई पुलिसकर्मी घायल

बांदा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर पुलिस की अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नरैनी के पर्यवेक्षण मे कालिंजर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने लगभग 23 लाख रुपये कीमत की अवैध चरस बरामद की है। बीती रात थाना कालिंजर पुलिस बांदा, सतना, मध्य प्रदेश अंतर्राज्यीय बैरियर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से चरस बिक्री के लिए बांदा की तरफ ला रहा है। इस पर पुलिस ने सतना की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह तेज गति से बांदा की ओर भगा पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया और तलाशी मे उसके पास से 325 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी ने पूंछताछ मे बताया कि वह असम से अवैध चरस लाकर बांदा व सतना के आसपास के जनपदों मे लंबी दूरी के ट्रक ड्राइवरों को बंेचता था। दूसरी घटना मे अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर करीब 10 लाख रुपये की कीमत के अवैध सूखे गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से पुलिस वाहन पर चार पहिया वाहन से टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि दो कारों से चार अंतर्राज्यीय तस्कर मध्य प्रदेश से सूखा गांजा लेकर नरैनी से अतर्रा की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम ने पल्टू का पुरवा अंश पचोखर के पास घेराबंदी की। दो कारों मे सवार तस्करों ने पुलिस को देखकर शोर मचाते हुए कहा कि गाड़ी पुलिस वालों पर चढ़ाकर आगे बढ़ो और रफ्तार को तेज कर दिया। तस्करों ने होंडा सिटी कार से एसओजी के सरकारी वाहन मे जोर से टक्कर मार दी। जिससे एसओजी प्रभारी अनिल कुमार साहू व चालक प्रतीक तथा एसओजी के अन्य कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गये। गिरफ्तार दोनो कारों से 60 किलोग्राम गांजा एवं बिक्री से मिले 69 हजार रुपये बरामद हुए हैं। घटना मे प्रयुक्त दोनो कारों को सीज कर दिया गया है। चरस मे गिरफ्तार आरोपियों मे सिद्धू चौधरी पुत्र बुद्धा चौधरी निवासी पिथोराबाद थाना नागौद जनपद सतना मध्य प्रदेश तथा गांजा तस्करी के आरोपी अरूण कुमार शिवहरे पुत्र शिवनरेश शिवहरे निवासी राजनगर थाना अतर्रा, पद्मधर सिंह उर्फ यश सिंह पुत्र ललई सिंह सतना, ओमकार शुक्ला पुत्र चक्रपाणि शुक्ला मझौली सीधी, विक्रांत उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र भागवत प्रताप सिंह निवासी सिंहपुर सतना मध्य प्रदेश हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष कालिंजर जयचंद सिंह, उप निरीक्षक मणिशंकर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अतर्रा पंकज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अनिल कुमार साहू, चौकी प्रभारी कस्बा अतर्रा कृष्णदेव त्रिपाठी व पुलिसकर्मी शामिल रहे।