लखनऊ
लखनऊ से गुजरने वाली 18 ट्रेनें 3 महीने के लिए कैंसिल, यात्रियों को करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना –

लखनऊ:– लखनऊ मंडल से चलने और गुजरने वाली तीन दर्जन ट्रेनें दिसंबर से फरवरी के बीच पड़ने वाले कोहरे के चलते निरस्त रहेंगी। ये ट्रेनें एक दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 के बीच रद्द रहेंगी। वहीं दर्जन भर ट्रेनों फेरेकम कर दिए गए हैं। इससे उन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, जिन्होंने पहले से कंफर्म टिकट लिए थे। अब रेलवे उन यात्रियों के टिकट रद्द करके किराया रिफंड करेगा। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों से अनुरोध है,कि निरस्त ट्रेनों की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 और पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी ट्रेनों की जानकारी यात्री ले सकते हैं।