Uncategorized

लखनऊ व्यापार मण्डल की आज डीसीपी सेन्ट्रल क्षेत्र में पड़ने वाले व्यापार मंडलों की बैठक संपन्न –

 

ऊ:-

लखनऊ:– मंगलवार को सम्वाद हर कदम विश्वास पर डीसीपी सेन्ट्रल रवीना त्यागी के साथ लखनऊ व्यापार मंडल के डीसीपी सेन्ट्रल के क्षेत्र में पड़ने वाले व्यापार मंडलों की बैठक लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में मोती महल वाटिका राणा प्रताप मार्ग हजरगंज लखनऊ में सम्पन्न हुई।

डीसीपी के साथ एसीपी केसरबाग बाग महानगर हज़रतगंज एण्ड ट्राफ़िक भी उपस्थित रहे।

 सर्वप्रथम व्यापारियों ने डीसीपी महोदया को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया, फिर सभी का परिचय हुआ।

  व्यापारियों ने मुख्य रूप से बाजारों में गश्त, यातायात की समस्या, अवैध अतिक्रमण पार्किंग आदि पर चर्चा की अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने महोदया को बताया कि अमीनाबाद पटरी दुकानदार, एवं नाका परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण मुख्य समस्या है। महोदया जी को सुझाव दिया कि दिल्ली की तर्ज पर पटरी दुकानदार को प्रातः 6बजे से 10 एवं रात 9बजे से 12 बजे तक दुकान लगाने का सुझाव दिया। घनी बाजारों एवं सर्राफा बाजारों में पुलिस गस्त दिन में भी करायी जाय बैंक के पास पुलिस बूथ बनाये जायं जहां पर पुलिस बैंक आॅवर्स में तैनात रहे। आने वाले त्यौहारों में सादी वर्दी में भी पुलिस गस्त करे और हर गतिविधि पर ध्यान रखे। बाजार में हर एक कमेटी बनायी जाय जिसमें पुलिस अधिकारी, नगर-निगम, स्थानीय व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं महामंत्री की संयुक्त कमेटी बनायी जाय जिसकी हर माह बैठक की जाय और स्थानीय स्तर पर निरीक्षण कर समस्या को समझा जाय समस्या का निराकरण करने हेतु सुझाव लिए जायं।

अमीनाबाद में आई पी कैमरे यदि लगाने पड़े तो व्यापार मंडल देगा  –

 वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने कहा कि व्यापारी समाज सदैव पुलिस अधिकारियों के सहयोग के लिए तत्पर है मगर व्यापारियों की भी अपेक्षा है कि उनके साथ थानावार मासिक बैठक हो और जब हमारा व्यापारी किसी कार्य से थाने में जाए तो यदि अधिकारी उसे सम्मानित ढंग से आदर देंगे तो व्यापारी का आधा दर्द तुरंत समाप्त हो जाता है समाज में व्यापारी को अपनी सुरक्षा हेतु सबसे ज्यादा पुलिस प्रशासन पर विश्वास है ।

नाका क्षेत्र में हजारों यात्री आते है आज अमीनाबाद से बत्तर हो गया है कैमश्नरेट के बाद शहर बत्तर हुआ है व्यापारियों के सहयोग से आईपी कैमरे लगाए गए। थाने में मासिक बैठक होना चाहिए . 

महामंत्री अनुराग मिश्र जी ने संबोधित करते हुए डीसीपी महोदया का स्वागत किया और कहा कि आपसे व्यापारियों को विश्वास है कि उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल होगा 

महामंत्री जितेन्द्र सिंह चैहान ने स्वागत करते हुए अमीनाबाद बाजार की विभिन्न समस्याओं से अवगत होने के लिए डीसीपी महोदया से एक दौरा करने का अनुरोध किया और कहा कि टैªफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम अमीनाबाद में फेल है पटरी दुकानदारों का दब-दबा है जिससे हम दुकानदारों के यहाॅ व्यापारी पहॅुच ही नहीं पाता है जिससे बरसों पुरानी अमीनाबाद बाजार समाप्त होती जा रही है।

   युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी ने स्वागत करते हुए डीसीपी महोदया को ट्रैफिक एवं जाम की समस्याओं से अवगत कराया हाल ही में पक्का पुल बन्द होने से ट्राफिक डयवर्जन जो किया गया है उससे डालीगंज बाजार जाम से कराहती रहती है। आने वाले त्यौहारों मे ंतो निकलना ही मुश्किल हो जायेगा।गुरप्रीत सिंह सेठी जी ने महानगर बाज़ार की समस्या गिनाई बुध बाज़ार से होनी वाली समस्या और सिफ़्ट की माँग की

लाटूस रोड पर दो जगह पार्किग बनाई जा सकती है सब्जी मंडी एव निक्सन मार्केट के पास बना कर समस्या का हल निकाला का सकता 

लोहा से विशाल अग्रवाल ने अपनी समस्या ट्रैफिक पुलिस की बताई जी पर मैम ने कहा ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठकर समाधान निकला जायेगा.

गुरुद्वारा रोड पर ओवर ब्रिज का एक हिस्सा बंद है डाला खड़े रहते है जिससे जाम कर लगा रहता है 

नीरज जौहर ने बताया कि श्री राम टावर के बाहर सेल टैक्स की गाड़ी खड़ी रहती है जिसका निदान किया जाय।

अनिल बजाज जी ने कहा अमीनाबाद में ९०प्रतिशत महिलाए खरीदारी करने आती है उनकी सुरक्षा होनी चाहिए। महिला पुलिस गस्त लगाई जाय और पुलिस चौकी पर महिला चौकी इंचार्ज तैनात की जाय। 

बैठक को संबोधित करते हुए डीसीपी महोदया ने सभी को धन्यवाद दिया गंभीर मुद्दा रखा गया आपके सुझाए के सुझाव से आप की शिकायत का पुनराबत् नही होगी विश्वास दिलाया। पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा हेतु हर थाने में नागरिक सुरक्षा का गठन किया गया है जिसमे उप निरीक्षक जिम्मेदारी दी गई है इसी में व्यापारी प्रकोष्ठ भी जोड़ दिया जाएगा व्यापारी को सम्मान दिया जाएगा इस के लिए हम प्रतिबद्ध है और कोई भी वात हो तो हर व्यक्ति मुझसे कभी भी संपर्क कर सकता है फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं आपकी सहायता तुरंत प्रभाव से की जाएगी बैठक में व्यापारियों की बाजारों में जो भी समस्या है हल करने के लिए इसमें सबसे पहले प्राथमिकता पर बाजारों में लगने वाले जाम ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जाएगा, बाजारों में पुलिस व्यापारी मिलकर अतिक्रमण हो या कोई और समस्या हो उसको हल किया जाएगा हर संगठन से एक दो पदाधिकारी उनको रखा जाएगा इसमें कमेटी बनाई जाएगी इसमें ट्रैफिक की व्यवस्था अतिक्रमण की व्यवस्था को हल करने के लिए उनका सहयोग लिया जाएगा

एसीपी कैसरबाग ने बताया की इस पर मीटिग कर समस्या का निस्तारित किया जाएगा 

अंत मे अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने सभी को धन्यवाद दिया बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार अग्रवाल अमरनाथ मिश्रा पवन मनोचा सतीश अग्रवाल रविंद्रनाथ रस्तोगी विनोद अग्रवाल, अनुराग मिश्र जितेंद्र सिंह रविन्द्र गुप्ता मनीष गुप्ता सुमित गुप्ता महिला विंग की अध्यक्ष निहारिका सिंह डा नित्या वर्मा अशोक मोतियानी अनिल बजाज इंद्रजीत सिंह विनोद पंजाबी नीरज जौहर श्याम जी सीपी अग्रवाल प्रभु जलान जगजीत जी अकरम अंसारी नसीम अंसारी रमेश मिश्रा जगजीत सिंह रामप्रकाश गुप्ता राजा मक्कड़ केदार बाजपेई विनय शुक्ला जी एस सेठी मनोज अग्रवाल सुरेंद्र नाथ अग्रवाल बैजनाथ अग्रवाल तरुण सहनीबलवीर अरोड़ा गजेन्द्र पाल सिंह नामकरण अरोरा अनिल गरननी तरण जी भूपेन्द्र सलूजा पंकज रस्तोगी राजकुमारराजकुमार अग्रवाल ख़लील रहमान अदनान नासिर लाइक जी फ़ैज़ इरशाद शुएब सुशील निगम आनंद गुलाटी आरिफ़ खां संजय कपूर अतुल त्रिपाठी सुरेंद्र शर्मा सतपाल मीत चंद्रप्रकाश शर्मा हरदीप सिंह अरोरा गरमीत सिंह हरदीप सिंह विनोद शर्मा पवन तलवार अतुल पाठक हरि अग्रवाल मोहित केशरवानी सोनू जायसवाल राजू बोरा विनय खत्री कपिल सिंघल कुश अरोरा के साथ सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page