लखनऊ
लखनऊ मेट्रो द्वारा किया गया छात्रों के लिए एजुकेशनल गाइडेड टूर का आयोजन –

लखनऊ:– लखनऊ मेट्रो ने आज एक प्राइवेट कॉलेज के बी.टेक छात्रों के लिए एक गाइडेड एजुकेशनल दौरे का आयोजन किया। इस दौरे में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया जहां उन्हें स्टेशन के कामकाज और ट्रेन संचालन पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। शैक्षिक ब्रीफिंग के बाद छात्रों ने मुंशीपुलिया और सीसीएस एयरपोर्ट के बीच फन मेट्रो राइड का आनंद लिया। लखनऊ मेट्रो नियमित रूप से छात्रों के लिए ऐसे दौरों का आयोजन करता है ताकि उन्हें शहर की विश्व स्तरीय मेट्रो प्रणाली को करीब से देखने और सीखने का अवसर
मिल सके। कॉलेज/स्कूल इसी तरह के शैक्षिक दौरों का आयोजन करवाने के लिए लखनऊ मेट्रो टीम से upmrclpress@upmrcl.co.in पर संपर्क कर सकते है।