
✍️रवि शर्मा
लखनऊ::- लखनऊ मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से मात्र 30 मिनट में चोर को पकड़ लिया गया।
दरअसल, 19 सितंबर को एक यात्री लखनऊ से बैंगलोर की ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग मेट्रो स्टेशन पहुंचे। जैसे ही वो चारबाग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरे एक युवक उनका सामान (1 ओपो का मोबाईल फोन एवं 1050 रुपये नगद) लेकर मेट्रो से फरार हो गया। मेट्रो यात्री ने बिना समय गंवाए घटना की सूचना तुरंत स्टेशन कंट्रोलर को दे दी। स्टेशन कंट्रोलर ने ट्रेन में लगे सीसीटीवी की मदद से युवक की पहचान करने के साथ-साथ सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में भी दे दी।
युवक चोरी का सामान लेकर जैसे ही अमौसी मेट्रो स्टेशन उतरा उसे तुरंत मेट्रो के सुरक्षा कर्मी एवं पुलिस जवानों ने पकड़ लिया। युवक के पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर मेट्रो यात्री को सुरक्षित वापस कर दिया गया। अपना सामान सुरक्षित पाकर यात्री ने मेट्रो की सुरक्षा-व्यवस्था की सराहना की एवं मेट्रो कर्मियों का धन्यवाद किया।
यूपीएमआरसी के एम.डी- सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का हर कोना सीसीटीवी की निगरानी में है। लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर 50 से 60 एवं ट्रेनों में 24 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी रखी जाती है। लखनऊ मेट्रो ट्रेन एवं स्टेशन परिसरों की निगरानी हम ऑपरेशन कंट्रोल रूम, सुरक्षा कक्ष एवं स्टेशन कंट्रोल रूम से भी करते हैं। हमारे यहां सभी यात्री एवं उनका सामान पूरी तरह से सुरक्षित हैं।