लखनऊ में बैठा अब्दुल अयोध्या के लिए कर रहा है कुछ बड़ी तैयारी,बाहर से आई 60 करोड़ की मदद –

लखनऊ:- रामनगरी अयोध्या में कुछ बड़ा हादसा करने की तैयारी चल रही है।जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियों को रायबरेली जेल में बंद साइबर अपराधी दुर्गेश और संजय पांडेय से अहम जानकारी मिली है।दुर्गेश और संजय पांडेय का जुड़ाव पाकिस्तान के रहीम के साथ लखनऊ के अब्दुल से भी है। दुर्गेश बिहार के संदिग्ध युवाओं के खाते में पैसे जमा करने के साथ ही अब्दुल को नकद भुगतान करता था।एक साल में दुर्गेश ने अब्दुल को लगभग 60 करोड़ रुपये दिए हैं।इसे अयोध्या और गोंडा भेजा है।आशंका है कि लखनऊ में बैठा अब्दुल अयोध्या के लिए कुछ बड़ी तैयारी कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों ने बताया कि दुबई और पाकिस्तान से भेजे गए अधिकतर रुपयों को वह रहीम के बताए बैंक खातों में ही जमा करते थे।बाद में रहीम का संदेश आया कि लखनऊ से अब्दुल आएगा,जिसे नकद भुगतान करना है,हर भुगतान से पहले रहीम की पाकिस्तान से वाट्सएप कॉल आती थी।कुछ ही देर बाद अब्दुल रायबरेली पहुंच जाता था।
ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों का सबसे बड़ा सवाल यह रहा कि आखिर अब्दुल दिखता कैसा है।इसपर दुर्गेश का जवाब था कि हर बार वह अपना चेहरा ढक कर रुपये लेने पहुंचता था। वही अयोध्या और गोंडा पैसे पहुंचाता था।जांच अधिकारियों के मुताबिक अब्दुल कौन है।इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है,लेकिन इतना संकेत जरूर मिला है कि आतंकी संगठन अयोध्या के लिए कुछ बड़ी तैयारी कर रहे हैं। इसी इनपुट के आधार पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।अयोध्या के आसपास के जिले गोंडा और अंबेडकरनगर पर नजर है।
बता दें कि गोंडा और अंबेडकरनगर इस अहम है।नेपाल सीमा अयोध्या के करीब होने से गोंडा आतंकियों के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद अहम है।बीते तीन सालों में एटीएस ने गोंडा में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल 11 संदिग्धों को पकड़ा है। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के दौरान फरीदाबाद से अयोध्या के मिल्कीपुर का आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।