लखनऊ के बिजनौर मे पति ने पत्नी और 6 साल की बेटी, 3 साल के बेटे को पति ने गला दबाकर की हत्या –

✍️रवि शर्मा
लखनऊ:- बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर में 3 शव एक घर से बरामद हुए हैं सूत्रों की माने तो कई दिनों से मृतक के शव घर में ही पड़े थे दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों द्वारा बिजनौर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर बिजनौर पुलिस डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह एसीपी विनय द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा समेत पुलिस बल पहुंचा और मौके पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूत्रों की माने तो अमृत लाल गौतम के मकान पर ये लोग किराए पर होली से चंद दिनों पहले ही रहने आये थे हत्यारोपी माखन निवासी गोंडा बलरामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक पायल बच्ची (6) लड़का (3) एक मृतक महिला उम्र लगभग (30) का शव मौके से पुलिस ने बरामद कर लिया है डीसीपी साउथ ने बताया कि इसका खुलासा जल्द से जल्द होगा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7275 1372 71