लखनऊ के ऐतिहासिक इमारत के पास अवैध निर्माण, ल0वि0प्रा0, नगर निगम और पुरातत्व विभाग की अनदेखी –

लखनऊ:- राजधानी लखनऊ में ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े के समीप सोनिया गांधी मार्किट में अवैध निर्माण की ख़बरें चलने के बाद भी नहीं जागे विभाग। यहां पर एक हिस्ट्रीशीटर ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के रास्ते के किनारे दुकानें बना दी हैं, जिनका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह निर्माण पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित ज़मीन पर हो रहा है, जहाँ किसी भी प्रकार का निर्माण या बदलाव करना नियमों के खिलाफ है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यह अवैध कब्ज़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 4 दुकानें पहले ही तैयार हो चुकी हैं और इनका निर्माण जारी है। इस क्षेत्र में कड़ी निगरानी और कार्रवाई की आवश्यकता है, लेकिन ल0वि0प्रा0, लखनऊ नगर निगम और पुरातत्व विभाग की लापरवाही यहां साफ दिखाई दे रही है। खास बात यह है कि इस क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य करने से पहले प्रशासन की अनुमति अनिवार्य होती है, लेकिन यहां नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। बड़ी बात यह है कि निर्माण सरकारी ज़मीन पर किया गया है। जिससे सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया है। ऊंचे दामों में यह दुकाने बेच भी दी गयी हैं।
चैनल द्वारा जांच की तो यह सामने आया कि अधिकांश कब्ज़ा करने वाले लोग अवैध तरीके से यहां दुकानें बना रहे हैं, और ल0वि0प्रा0, नगर निगम तथा पुरातत्व विभाग की टीमें इस मामले पर पूरी तरह से मौन हैं। सवाल यह उठता है कि क्या इस इलाके में चल रहे निर्माणों के पीछे किसी बड़े खेल या डील का हाथ तो नहीं है?
इस मुद्दे पर गहरी चिंता करने वाली बात है कि क्या ल0वि0प्रा0, लखनऊ नगर निगम और पुरातत्व विभाग ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, या इस पर कार्रवाई केवल जबरदस्त दबाव के बाद ही होगी?