लक्सा थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर अजय यादव को रोहनियां थाना क्षेत्र में गोली मारकर उसका सर्विस पिस्टल लूटने वाले एनकाउंटर में मारे गए थे –

वाराणसी:– लक्सा थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर अजय यादव को रोहनियां थाना क्षेत्र में गोली मारकर उसका सर्विस पिस्टल लूटने वाले एनकाउंटर में मारे गए थे।
मारे गए दोनों बदमाश समस्तीपुर बिहार के रहने वाले थे
दोनों बदमाश रजनीश सिंह उर्फ बउआ और मनीष सिंह आपस में सगे भाई थे
ये तीनों बदमाश बिहार में ज्यूडिशियल कस्टडी से भागे थे।
ये बदमाश बिहार में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके थे।
बिहार में तीन पुलिसकर्मियों के सरकारी असलहे लूट चुके थे।
दो बैंक डकैती के दौरान पांच आम नागरिकों को भी मार चुके थे।
इस एनकाउंटर में दरोगा की लूटी हुई पिस्टल वाराणसी पुलिस ने बरामद की थी।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और उनकी टीम ने बेहतरीन काम किया था।
इन दोनों लुटेरों का तीसरा भाई लल्लन सिंह मौके से भागने में सफल रहा था।
तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने लल्लन की गिरफ्तारी के लिए बेहतरीन इंस्पेक्टर और दरोगा को मिलाकर एक एसआईटी का गठन किया था लेकिन आज एक साल बीत जाने के बाद भी लल्लन का कोई अता पता वाराणसी पुलिस नही लगा पाई है।