
✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- संकटमोचन क्षेत्र में स्थित एस्कोवार कैफे में बीते दिन एक हिंसक घटना सामने आई, जहां कुछ युवकों ने कैफे में घुसकर जमकर मारपीट की। इस घटना में कैफे मालिक के पुत्र निखिल कुमार को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों और 2 बाल अपचारियों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई 6 मोटरसाइकिलों को भी सीज कर लिया है लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत संकटमोचन मंदिर के पास स्थित एस्कोवार कैफे में यह घटना उस समय घटी, जब कुछ युवक कैफे में घुस आए और वहां मौजूद निखिल कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने निखिल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना तत्काल लंका थाना पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने तहरीर दर्ज की और विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित कीं लंका थाना पुलिस ने कोटवां और अयोध्यापुर (थाना क्षेत्र लोहता) में दबिश देकर 14 आरोपियों को चिन्हित किया, जिनमें 12 वयस्क और 2 बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 6 मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है लंका थाना पुलिस ने कोटवां और अयोध्यापुर (थाना क्षेत्र लोहता) में दबिश देकर 14 आरोपियों को चिन्हित किया, जिनमें 12 वयस्क और 2 बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 6 मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।