वाराणसी

रेस्टोरेंट में धमाका आसपास की कई दुकानें जलीं

 

कैंटोनमेंट एरिया के रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलिंडरों में धमाका

        भीषण आग से आसपास की कई दुकानें जलीं

                   बिजली के शार्ट सर्किट से हादसा

 

फियर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू,

               करीब आधा दर्जन वाहन भी जले

 

वाराणसी : कैंट थाना क्षेत्र के कैंटोनमेंट इलाके में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक नॉनवेज रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। रेस्टोरेंट में रखे करीब छह गैस सिलिंडरों में धमाके के बाद स्थिति और भयावह हो गई। पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस और फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान रेस्टोरेंट के साथ ही पास की दुकानों और सड़क किनारे खड़े लगभग आधा दर्जन वाहन जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और फायर टीम पहुंच गई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि थाने के बगल में स्थित सदर बाजार क्षेत्र में कई चिकन और नॉनवेज रेस्टोरेंट हैं। सोमवार तड़के लगभग सुबह 6 बजे एक रेस्टोरेंट में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही रेस्टोरेंट में रखे सिलिंडर एक-एक कर फटने लगे। सिलिंडर विस्फोट की आवाज से आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपनी दुकानें और सामान छोड़कर बाहर निकल आए। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत तीन टेंडर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, लेकिन सिलिंडर फटने के बाद बढ़ती लपटों के चलते आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह काबू में लाई जा सकी। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि समय रहते गैस लाइनें बंद करा दी गईं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना गया है। आग बुझाने में फायर कर्मियों शिवशंकर यादव, मंजीत सिंह, अरविंद त्रिपाठी, सुभाष साहनी, रतन, राजकुमार, तारिक, दिनेश प्रसाद, विनय सिंह और रमेश राय का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

तीन फायर टेंडर ने 1 घंटे में आग पर किया काबू,

सिलेंडर फटता देखकर कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग दुकान-घर छोड़कर भागने लगे। आनन फानन में एक दुकानदार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कैंट थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जबकि थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। कुछ ही देर में तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे तो फटते सिलेंडरों ने उनके कदम भी रोक दिए। हालांकि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सभी सामान को ठंडा करने के बाद मलबा हटाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page