रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में मोबाइल, पर्स व अन्य सामान की चोरी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य हुए गिरफ्तार –

लखनऊ:- अपर पुलिस महानिदेशक, राजकीय रेलवे पुलिस के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग- लखनऊ के निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट व जहर खुरानी आदि की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामियां, वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय हृषीकेश यादव के कुशल निर्देशन में, मुझ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार थाना जीआरपी सीतापुर द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर, रात्रि समय करीब 01.30 बजे प्लेटफार्म नंबर 4 फुट ओवरब्रिज के पास से दो चोरों आसिफ खां पुत्र जफर अहमद निवासी ग्राम गनेशपुर थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब (20 वर्ष) और हरिराम गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता निवासी ग्राम प्यारे डी थाना महराजगंज जनपद बलरामपुर उम्र 20 वर्ष को चोरी के 04 मोबाइल फोन रेडमी रंग काला, VIVO रंग नीला, रियलमी C-2 रंग नीला व सैमसंग गैलेक्सी काली रंग, जिनकी कीमत करीब 50,000/- रुपए बताई गई, के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उक्त मोबाइलों को ट्रेनों से चोरी किया गया था। अभियुक्तों ने आगे बताया कि रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, पर्स, बैग आदि सामान चोरी करते हैं और उसे अन्य लोगों को बेच देते थे। थाना जीआरपी सीतापुर ने अभियुक्तों पर मु0अ0सं-19/24 धारा 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।