लखनऊ

राहुल के गैरकश्मीरियों को ‘बाहरी’ बताने वाले बयान पर भड़के अखिल भारत महासभा कार्यकर्ता, हजरतगंज कोतवाली पर प्रदर्शन; कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो शहर के मुख्य चौराहों पर राहुल गांधी के पुतले को फांसी देकर जताया जाएगा विरोध –

लखनऊ :- राहुल गांधी द्वारा कश्मीर में एक जनसभा के दौरान वहां के एलजी को ‘राजा’ बताने और वहां की संपत्ति छीनकर ‘बाहरियों’ को देने के बयान से हिंदूवादी संगठनों में खासी नाराजगी है। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने इसे असंवैधानिक बताया है। शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देकर राहुल गांधी पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

दोपहर बाद कोतवाली के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि भारत में विघटनकारी शक्तियां तेजी से प्रबल हो रही हैं, जिनकी अगुवाई राहुल गांधी और आइएनडी गठबंधन के अन्य राजनीतिक दल कर रहे हैं। राहुल को अपने ही देश के भारतीय ‘बाहरी’ नजर आते हैं। यानी अभी भी वो कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग नहीं मानते हैं। इस तरह का बयान राजद्रोह की श्रेणी में आता है। शिशिर ने कहा कि अभी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर राहुल गांधी पर एफआइआर करने की मांग की गई है, अगर 15 दिनों के भीतर इसपर कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू महासभा आंदोलन करेगी। जिसके क्रम में शहर के हर मुख्य चौराहे पर राहुल गांधी के पुतले को टांगकर फांसी दी जाएगी। इसके अलावा कोर्ट में भी याचिका दायर कर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की जाएगी।

 

 राहुल गांधी ने दिया था ये बयान –

राहुल गांधी ने कश्मीर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि ‘सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड का दर्जा वापस करना होगा, क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है।1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, हमने देश को संविधान दिया। आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम एलजी है। लेकिन, वो राजा है जो आपकी संपत्ति आपसे छीनकर ‘बाहर के लोगों’ को दे रहा है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page