चंदौली:- मामला जनपद चंदौली नवहि चौकी क्षेत्र का, पेट्रोल पंप संचालक भू माफिया द्वारा सरकारी जलाशय व नाला पाटकर अवैध रूप से कब्जा करके पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा,भू माफिया के पेट्रोल पंप का विरोध प्रदर्शन क्षेत्रीय किसानों द्वारा किया जा रहा है ,भू माफिया द्वारा जलाशय व नाला पाटने से अन्नदाता किसानों की हर वर्ष सौ एकड़ फसल डूब कर खराब हो जाती हैं ,जिसकी शिकायत किसानों द्वारा संबंधित अधिकारियों व जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया,लेकिन संबंधित अधिकारियों भी मामला में लीपा – पोती कर रहे किसान न्याय के लिए दर-दर भटक रहे थक हारकर किसानों ने जलाशय व नाला के मामले को लेकर सुदर्शन टीवी चैनल के पत्रकार के पास पहुंचे।
सुदर्शन टीवी चैनल के पत्रकार प्रशांत सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया ,भू माफिया पेट्रोल पंप संचालक द्वारा खबर न चलने को लेकर अपने गुर्गों से करवा रहा था फोन ,धमकी भरे फोन को नजर अंदाज करके अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पत्रकार प्रशांत सिंह क्षेत्रीय किसानो की समस्याओं की खबर प्रमुखता से चैनल पर प्रकाशित किया जिससे,भू माफिया तिल – मिला उठें राष्ट्रवादी चैनल के पत्रकार प्रशांत सिंह की छवि धूमिल करने के लिए निराधार झूठा आरोप लगाते हुए पेट्रोल पंप संचालक ने थाने में रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया, जो निराधार है,भूमिया को पत्रकार की लोकप्रियता रास नहीं आ रही छवि को धूमिल करने के लिए षड्यंत्र पर षड्यंत्र रचता जा रहा है मौके पर किसान चिख चिख कर चिल्ला रहे हैं भू माफिया द्वारा जलाशय व नाला पाट कर पेट्रोल पंप संचालित किया गया है जिसके वजह से हर वर्ष किसने की सौ एकड़ फसल हर वर्ष डूब कर खराब हो जाती है।
अन्नदाता किसानों ने सुदर्शन टीवी चैनल के पत्रकार प्रशांत सिंह से बताया अगर न्याय नहीं मिला तो जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा सत्ता पछ के तथाकथित कुछ दर- बदलू नेता भू माफिया का दे रहे साथ अपने ही सरकार को बदनाम करने की कर रहे साजिश।