राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र को याद किया गया

बांदा 02 अक्टूबर (दार्शनिक समाचार ) राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा विभिन्न आयोजन किये गये जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। तदोपरान्त नगर पालिका परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर अध्यक्ष मालती गुप्ता बासु द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों सहित माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र को याद करते हुये और उससे सीख लेने हेतु ’’रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम’’ भजन का गायन किया गया। तद्पश्चात नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी आवास के समीप बिजली खेड़ा रोड पर कचरा स्थल को समाप्त करके कचरा विलोपित स्थल पर सुन्द्रीकरण का कार्य कराते हुये सेल्फी प्वाइन्ट बनाया जिसका अवलोकन एल0 वैंकटेश्वर लू0, प्रमुख सचिव, परिवहन, उ0प्र0 शासन नोडल अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी के साथ किया गया। नोडल अधिकारी ने उपस्थित वार्डवासियों से उक्त कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली जिस पर नगरवासियों ने नगर पालिका परिषद द्वारा कराये गये इस अभिनव प्रयोग की सराहना की प्रमुख सचिव द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बुद्धि प्रकाश को ऐसे अभियान निरन्तर चलाने के लिये एवं नगर के सभी कचरा स्थलों को विलोपित कर शासन की गाइडलाइन के अनुसार सुन्द्रीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं लोगों में स्वच्छता के प्रति भाव जागृत करने के लिये जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगो की सहभागिता को बड़ाने हेतु पे्ररित किये जाने की अपेक्षा की गयी। कार्यक्रम में नगर मजिस्टेट सहित मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद, वार्ड सभासद शोभा देवी, पूर्व सभासद चुनूबाद, अधिष्ठान लिपिक उमाकान्त मिश्रा, बच्ची साहू सहित नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में स्वच्छ भारत मिशन जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अभिषेक खरे द्वारा मौजूद नगरवासियों का कार्यक्रम में जनसहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।