DM व SP गणेश विसर्जन स्थल पहुंचे

बाँदा जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों से कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत, राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई, कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष जन शिकायतों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक फरियादी द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने तथा अपने पुत्र का इलाज कराने से सम्बन्धित आवेदन दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्त्योदय राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। अतर्रा के एक फरियादी द्वारा उसका कच्चा मकान गिर जाने पर आवास दिलाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाये जाने के आवेदन पर बीडीओ नरैनी को रास्ता का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। एक किसान द्वारा नलकूप में विद्युत कनेक्शन करने की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को शीघ्र विद्युत कनेक्शन दिलाये जाने के निर्देश दिये। ग्राम चैसड़ के एक फरियादी द्वारा घर के बटवारे में एक तिहाई हिस्सा दिलाये जाने का प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। अतर्रा के कुछ फरियादियों द्वारा घर में सडक बनने से नाली का निर्माण न होने से घरों में पानी जाने की समस्या पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़क के किनारे नाली का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा, उप जिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, नायब तहसीलदार अतर्रा सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अतर्रा नहर एवं केन नदी घाट पर गणेश विसर्जन को शान्तिपूर्वक एवं कुशलता से सम्पन्न कराने हेतु मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मौक पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।