रामनगर के रामलीला में निगम का जैकेट पहन कर तैनात होगें 100 निगम कर्मी – महापौर अशोक कुमार तिवारी

वाराणसी:– महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने आज कार्यकारिणी कक्ष में निगम के विभागों की समीक्षा बैठक की गयी।
रामनगर की रामलीला-
महापौर के द्वारा शुरू हो रहे रामनगर की रामलीला को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी चाही गयी, जिसमें उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि विश्व प्रसिद्ध रामनगर रामलीला 17 सितम्बर 2024 से शुरू होने वाली हैं। जिसमें पेट्रोनेक्स, साफ-सफाई, सड़क मार्ग प्रकाश, पेयजल, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही कम से कम 100 ऐसे कर्मचारियों को तैनात किये जाये जो नगर निगम के जैकेट के साथ मेले में उपस्थित रहें।
नवरात्रि पर्व एवं दुर्गापूजा-
महापौर के द्वारा मुख्य अभियन्ता , नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं महाप्रबन्धक जलकल तथा आलोक विभाग को निर्देशित किया गया कि नवरात्र के त्योहार के दृष्टिगत सप्तमी, अष्टम, नवमी एवं दशमी को शहर में दर्शनार्थियों की बहुत ज्यादा भीड़ होती हैं, उनके सुविधानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 महापौर द्वारा मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया कि जनसुविधाओं के दृष्टिगत तैयारी अपनी पूर्ण कर लें। साथ ही बायो टायलेट यूरिनल, वाटर टैंकर साफ-सफाई मार्ग प्रकाश इत्यादि तैयारी समस से पूर्ण की जाय। मा0 महापौर ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि आगामी तीन दिवस में सभी निर्माण चौकियांे पर निर्माण सामग्री की व्यवस्था कर ली जाय।
ट्यूबवेल एवं पेयजल पाईप –
महापौर ने महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि वार्डो में लगने वाले ट्यूबवेलों को क्षेत्रीय पार्षद से सम्पर्क कर आगामी 30 सितम्बीर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा जो फर्मे कार्य नही कर रही हैं, उन्हे ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये गये। महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि 18 समृद्ध वार्डो में तत्काल सर्वे कराते हुये पेयजल पाइप डालने हेतु जल निगम से समन्वय स्थापित करते तत्काल अल्पकालीक निविदा कराकर कार्यवाही प्रारम्भ की जाय।
मार्ग प्रकाश एवं परिवहन–
महापौर के द्वारा आलोक विभाग की समीक्षा में जानकारी प्राप्त हुई कि वर्तमान समय ईईएसएल की 4478 लाइटें खराब हैं। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आगामी त्योंहारो के दृष्टिगत उक्त खराब लाइटों हर हाल में ठीक करा लिया जाय तथा यह भी निर्देशित किया गया कि रथयात्रा से महमूरगंज, मण्डुवाडीह से बीएलडब्ल्यू के तरफ की खराब लाइटों को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर ठीक कराया जाय। प्रभारी अधिकारी परिवहन को निर्देशित किया गया कि खराब गाड़ियो की नीलामी 22.09.2024 तक पूर्ण कर लिया जाय। रोडवेज के पास नगर निगम द्वारा अधिकृत की गयी अपनी जमीन पर कूड़ा उठान से सम्बन्धित गाड़ियों को पार्क किया जाये, एवं आदमपुर जोन अन्तर्गत पीलीकोठी स्थित धनेसरा पोखरा के पास भी कूड़ा उठान गाड़ियो को पार्क किया जाय।
क्यू आर कोड विश्वेशरगंज-
महापौर के द्वारा आज बैठक में समीक्षा के दौरान यह निर्देशित किया गया कि विश्वेशरगंज मंडी में नगर निगम की आवंटित दुकानदारों को प्रतिमाह जमा होने वाले किराया के लिये सभी दुकानों पर डायनिमिक क्यू0आर0 कोड लगाये जाने की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ किया जाय, जो आगामी दिनांक-17 सितम्बर को मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर इसका शुभारम्भ किया जायेगा। क्यू0आर0 कोड लगने से विश्वेशरगंज मंडी में निगम के आवंटित सभी दुकानदार क्यू0आर0 कोड सकैन कर अपने दुकान का किराया प्रतिमाह आनलाइन जमा कर सकते है।
उद्यान वृक्षारोपणजी-
महापौर ने प्रभारी अधिकारी उद्यान को निर्देशित किया गया कि दिनांक-29 सितम्बर को पूरे नगर क्षेत्र में ‘‘एक वृक्ष, मॉ के नाम’’ के तहत एक साथ 7500 पौधारोपण किया जायेगा, जिस हेतु स्थान चिन्हित कर गढ्डे बनवाने के लिए निर्देशित किया गया, जिसमें ट्री-गार्ड और नेम प्लेट की व्यवस्था की जाय। दिनांक-29 सितम्बर को इस अभियान में नगर निगम एवं जलकल विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होगें।
घर पर कूड़ा निगरानी एप-
महापौर के द्वारा भवनों में लगाये जा रहे क्यू0आर0 कोड की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया गया कि अभी 55 हजार भवनों में क्यू0आर0 कोड लगाया जा चुका है। मा0 महापौर ने निर्देशित किया कि नगर के सभी भवनों में क्यू0आर0 कोड तेजी के साथ लगाया जाय। मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबंधक श्री अनुज भाटी को निर्देशित किया कि भेलूपुर जोन में लगे क्यू0आर0 कोड में एक्सिस बैंक से वार्ता कर कूड़ा उठान की निगरानी हेतु डाटा मिलान करने के बाद मोबाइल एप लांचिग हेतु दो दिन में आवश्यक कार्यवाही कर तैयार कर लें जिसे मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस दिनांक 17 सितम्बर से कूड़ा उठान की निगरानी का कार्य प्रारम्भ किया जा सके।
लाइसेंस विभाग-
अनुज्ञप्ति विभाग की समीक्षा में बताया गया कि नगर क्षेत्र में कुल 1146 होटल, लाज, गेस्ट हाउस, बारात घर, स्टे होम आदि संचालित हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि जोनल अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष आपस से समन्वय स्थापित करते हुये पुनः स्थ्ज्ञलीय निरीक्षण कराया जाय तथा प्राप्त सूची के अतिरिक्त कोई अन्य होटल, लाज, गेस्ट हाउस, बारात घर, स्टे होम आदि पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, मुयख् कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, राकेश कुमार सोनकर, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ0पी0 सिंह, आलोक विभाग के अधिशासी अभियन्ता अजय कुमार सक्सेना, समस्त जोनल अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, एक्सीस बैंक के क्लस्टर हेड तथा वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबंधक श्री अनूज भाटी उपस्थित थे।