राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन नें निजीकरण को लेकर लगाए गए मुर्दाबाद नारे –

बांदा:- राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद शाखा बांदा के सभी सदस्यों ने निजिकरण के विरोध में काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन –
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर सगंठन के केन्द्रीय आह्वान पर सभी ने पूरे दिन प्रात:10 बजे से शायः 5 बजे तक काली पटी बाधकर विरोध प्रदर्शन करते हुये कार्य किया।
साथ ही शाय: 5 बजे से शाय: 6 बजे तक मुख्य अभियन्ता कार्यालय के प्रांगण में जनपद के सभी सदस्य उपस्थित होकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले विरोध सभा भी किया गया। जिसमें जनपद के अध्यक्ष केवी वी०के० पांडे के साथ सचिव ख्वाजुद्दीन, .इं- कांता प्रसाद,इं.- रामचरण, इं- साकेत, इं.-हरिश कदम, इं.-निर्मल कुशवाहा, इं- दीप सिंह, इं. – संतोष तिवारी,इं.-आशाराम, अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।