रविदास प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोड़ा आक्रोश ब्याप्त
प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञान स्थापित कराई नई प्रतिमा तोड़ने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ जांचोपरांत की जायेगी आवश्य कार्यवाही...

वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर गाँव मे स्थापित संत शिरोमणि रविदास के प्रतिमा को बीती रात शरारती तत्वों ने तोड़ दिया घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब वह शनिवार को संत रविदास जयंती मनाने के लिए साफ-सफाई करने पहुँचे तो प्रतिमा टूटा देख सन्न रह गए,प्रतिमा टूटने की जानकारी होते ही भारी संख्या में अनुयाई एकत्रित हो गए है शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की माँग करने लगे।संत रविदास के जयंती के दिन प्रतिमा टूटने की जानकारी मिलते ही तत्काल एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया मय पुलिस बल घटना स्थल पहुँच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का कार्य करने लगे लेकिन ग्रामीण शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही व नई प्रतिमा स्थापित करने की माँग करने लगे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक खालिसपुर गाँव मे बीते पन्द्रह वर्षो से संत रविदास जयंती मनाई जाती है और प्रतिमा भी लगा हुआ था,प्रतिमा टूटने के बाद ग्रामीण सतीश कुमार ने मिर्जामुराद पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की माँग किया और बताया कि शरारती तत्वों ने प्रतिमा को ईट पत्थर से मारकर तोड़ते हुए प्रतिमा को बाहर फेंक दिया था।ग्रामीणों के भारी आक्रोश को देखते हुए एहतियातन आस पास थानों की भी पुलिस फोर्स घटना स्थल पहुँच शांति ब्यवस्था कायम रखने का कार्य किया।वही इस बाबत एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना रहा कि संत रविदास जयंती के दिन शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा तोड़ने की जानकारी मिली जो बेहद निंदनीय है,संत रविदास के प्रतिमा के टूटे हुए जगह पर नई प्रतिमा को स्थापित करा दिया गया है शांति व्यवस्था कायम है और स्थानीय पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है कि जांचोपरांत शरारती तत्वों के चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करें जिससे शरारती तत्वों द्वारा दोबारा इस प्रकार की घटना कारित न किया जा सके।