रथयात्रा मेले के चलते; सड़कों पर रूट डायवर्जन 7 से 10 जुलाई तक 4 दिन डायवर्ट रहेंगे –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी रथयात्रा मेले में शहर की सड़कों पर रूट डायवर्जन 7 से 10 जुलाई तक 4 दिन डायवर्ट रहेंगे रूट बड़े वाहनों का प्रवेश बंदकर बनेगा नो वहीकल जोन –
वाराणसी:- लक्सा मेलों में शुमार जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारीया पूरी हो चुकी है आयोजन समिति ने रथ तैयार कर पूजन की तैयारी शुरू कर दी है वहीं पुलिस प्रशासन भी भी तैयारीयो में जुटा गया है। काशी जोन मैं होने वाली जगन्नाथ यात्रा के लिए अधिकारियों ने फ्रूट का निरीक्षण कर तैयारीयो पर मंथन किया।
रंगम फिल्म्स के माध्यम से कलाकार बनें और अपनी कलात्मक प्रतिभा को निखारें –
वाराणसी पुलिस कमिश्नर रेट ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को लक्सा मेले के दौरान शहर की सड़कों पर रूट डायवर्जन रहेगा। एडीसीपी यातायात के अनुसार 7 जुलाई से 10 जुलाई रात तक प्रमुख सड़के डायवर्ट रहेगी।
शहर में बाहर से बड़े या भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा तो कुछ रूट को नो व्हीकल जोन की श्रेणी में रखा गया है। डायवर्जन व्यवस्था रोज शाम 4:00 बजे से आधी रात 3:00 तक लागू रहेगा। भारी वाहनों ट्रक आदि के प्रवेश के लिए यह रास्ता पूरे दिन प्रतिबंधित रहेगा एंबुलेंस और शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।