वाराणसी
Trending

डीआरएम ऑफिस व अन्य स्थानों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश;दो अभियुक्त गिरफ्तार ;9 मोटरसाइकिल बरामद –

वाराणसी:- वाराणसी: डीआरएम ऑफिस वाराणसी और अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाले दो अभियुक्तों को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 9 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत सिगरा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त काशी जोन और अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में किया गया। सिगरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को मालगोदाम रोड के पास कैन्ट स्टेशन मोड़ से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 33 वर्षीय रुपेश शुक्ला पुत्र स्व शैलेन्द्र शुक्ला, निवासी घुरघुरी तालाब, लखनऊ (वर्तमान में भुल्लनपुर, वाराणसी) और 30 वर्षीय आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र सूरज लाल गुप्ता, निवासी पाण्डेयपुर न‌ई बस्ती थाना लालपुर पांडेयपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। इन दोनों के कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

घटना का विवरण – 

सिगरा थाना क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस और अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी के कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने 6 ज्ञात और 3 अज्ञात चोरी के मामलों की जांच के दौरान इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके द्वारा चोरी की गई बाइक आसपास के जिलों में बेच दी जाती थीं।

अभियुक्तों का कबूलनामा – 

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त रुपेश शुक्ला ने बताया कि वह भाड़े की गाड़ी चलाता था, लेकिन उसकी कमाई से उसकी जीवन शैली की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थीं। इसलिए उसने अपने साथी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के साथ मिलकर मोटर साइकिलें चुराना शुरू कर दिया।
चोरी की गई मोटरसाइकिलों को वे छिपाकर रखते थे और मौका पाकर वाहन में लादकर आसपास के जिलों में बेच देते थे। इससे मिलने वाले पैसों से वे अपनी शान-ओ-शौकत पूरी करते थे। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page